Search

जमशेदपुर : कोविड नियम का उल्लंघन मामले में भाजपा नेता अभय सिंह को मिली जमानत

Jamshedpur (Rohit Kumar) : साकची काशीडीह में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में आरोपी भाजपा नेता अभय सिंह को कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी है. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार की अदालत ने अभय सिंह को जमानत दी. अभय सिंह की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा ने बहस की थी. अधिवक्ता प्रकाश झा ने कोर्ट को बताया कि अभय सिंह द्वारा दुर्गा पूजा में प्रसाद का वितरण किया जा रहा था. इसी बात को लेकर प्रशासन ने उनपर कोविड का उलंघ्घन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दिया था. अदालत ने प्रशासन के इस रवैये को गलत बताते हुए अभय सिंह को जमानत दे दी. हालांकि अभय सिंह कदमा हिंसा मामले में भी आरोपी है, और अब भी जेल में बंद हैं. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-saber-woman-died-due-to-unknown-disease-health-department-unaware/">डुमरिया

: अज्ञात बीमारी से हुई सबर महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

क्या था पूरा मामला

बता दें कि 13 अक्टूबर 2021 को दुर्गापूजा की महाअष्टमी के दिन काशीडीह पूजा पंडाल के पास स्थित शिव मंदिर से भोग वितरण किया जा रहा था. उस समय तत्कालीन उपायुक्त सूरज कुमार वहां निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने भोग वितरण रोक दिया था, जिसके बाद अभय सिंह ने उपायुक्त से तीखी बहस की थी. इसके बाद तमाम दुर्गापूजा कमेटियों ने जिला प्रशासन से माफी नहीं मांगने पर विसर्जन रोकने की चेतावनी दी थी. इस पर तत्कालीन अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल वहां गए और कमेटियों से बात करके मामले को शांत करा दिया था. इसके एक माह बाद जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp